ओम नमः शिवाय हरी ओम नमः शिवाय ओम नमः शिवाय हरी ओम नमः शिवाय
कैलाश पर्वत से शिवजी आये बिच मथुरा दे आये हरी ओम नमः शिवाय
बाबा नन्द की पूछी हवेली घर घर अलख जगाए हरी ओम नमः शिवाय
ले भिक्षा नन्द रानी निकली मोतिया दे थाल भराये हरी ओम नमः शिवाय
क्या करने तेरे हीरे मोती शिव हरी दर्शन को आये हरी ओम नमः शिवाय
ले भिक्षा जोगी जायो घर को मेरा बालक न डर जाये हरी ओम नमः शिवाय
ये बालक नहीं डरने वाला त्रिलोकी नाथ कहाये हरी ओम नमः शिवाय
कान्हा को लाईं नंदरानी शिवा ने दर्शन पाए हरी ओम नमः शिवाय
चार परिक्रमा लगाई शिवा ने चरणों शीश नवाये हरी ओम नमः शिवाय
माथे शिवा दे चन्द्रमा विराजे गले शेषनाग लटकाए हरी ओम नमः
शिवाय लोहे हाथ त्रिशूल शिवा के डम डम डमरू बजाये हरी ओम नमः
शिवाय जो कोई भोले का यश गावे उसका जनम मरण छुट जावे हरी ओम नमः शिवाय
No comments:
Post a Comment