मैं तो जमुना पे सुन आई देवकी ने जाये ललना
कहां पे हरी जी ने जन्म लियो है कहां पे झूले पालना
मथुरा में हरी जी ने जन्म लियो है गोकुल झूले पालना
कहां पे कान्हा गउवें चरावें कहा पे खावें माखना
गोकुल कान्हा गउवें चरावें मधुवन दूध माखना
कहां पे कान्हा कंस पछाड़ो कहां पे मारी पूतना
मथुरा कान्हा कंस पछाड़ो गोकुल मारी पूतना
No comments:
Post a Comment