मोर मुकुट रंग काला किसी ने मेरा श्याम देखा हाथों में मुरली वाला किसी ने मेरा श्याम देखा
जब देखा तब यमुना किनारे गउवें चराने वाला किसी ने मेरा श्याम देखा जब देखा
तब मधुवन में देखा रास रचाने वाला किसी ने मेरा श्याम देखा जब देखा
तब गोकुल में देखा माखन चुराने वाला किसी ने मेरा श्याम देखा जब देखा
तब मथुरा में देखा कंस मारने वाला किसी ने मेरा श्याम देखा जब देखा
तब यमुना बीच देखा नाग नाथने वाला किसी ने मेरा श्याम देखा
No comments:
Post a Comment