भोले मेरी बिगड़ी बनाना पड़ेगा लाज मेरी आके बचाना पड़ेगा
मझधार में मेरी नैया फंसी है पार मेरी नैया लगाना पड़ेगा लाज मेरी आके बचाना पड़ेगा
हाथों की रेखा तो तुम ही बनाते सोई मेरी किस्मत जगाना पड़ेगा लाज मेरी आके बचाना पड़ेगा
मात पिता बन्धु सखा तुम हो मेरे स थ मेरा हरदम निभाना पड़ेगा लाज मेरी आके बचाना पड़ेगा
पग पग पे दुनिया ने ठोकर खिलाई ठोकर से मुझको बचाना पड़ेगा लाज मेरी आके बचाना पड़ेगा
दिल ने पुकारा है तुमको हे भोले अपनी शरण में बुलाना पड़ेगा लाज मेरी आके बचाना पड़ेगा
No comments:
Post a Comment