सावन स्पेशल🍀जटा से गंगा बहायें रे मेरे भोले शंकर🍀 मृगछाला लटकाये💐मन को छूने वाला भजन💐

 

 

नंदी की सवारी करें बम बम भोले पांव में घुंघरू बाजें रे मेरे भोले शंकर 

माथे पे भोले के चंदा सोहे जटा से गंगा बहायें रे मेरे भोले शंकर 

कान भोले के बिच्छू सोहे गले नाग लहरायें रे मेरे भोले शंकर 

हाथ भोले के त्रिशूल सोहे डम डम डमरू बजायें रे मेरे भोले शंकर 

अंग भोले के भभूति सोहे मृगछाला लटकाये रे मेरे भोले शंकर 

संग भोले के गौरा बिराजें गोदी में गणपति बिठाये रे मेरे भोले शंकर 




Share:

No comments:

Post a Comment