सावन स्पेशल🍀गणपति लाला खेलें लगाये धूनी बैठे🍀नाग काला झूमे यूट्यूब पर बिल्कुल नया भजन💐

 

 

पर्वत ऊपर भोले लगाये धूनी बैठे 

सिर पे उनके गंगा बिराजें शोभा है अति न्यारी , गंगा जी लहरायें लगाये धूनी बैठे 

माथे पे उनके चंदा बिराजे शोभा है अति न्यारी चम चम चंदा चमके लगाये धूनी बैठे 

गले में उनके नाग बिराजे शोभा है अति न्यारी नाग काला झूमे लगाये धूनी बैठे

 हाथों में उनके डमरू बिराजे शोभा है अति न्यारी डम डम डमरू बाजे लगाये धूनी बैठे 

गोदी में उनकी गणपति लाला शोभा है अति न्यारी गणपति लाला खेलें लगाये धूनी बैठे 




Share:

No comments:

Post a Comment