गोदी में उठा लो रे सखी गोपाल मेरे छोटे हैं
मेरे गोपाल के घूंघर वाले बाल हैं मुकुट लगा दो रे सखी गोपाल मेरे छोटे हैं
मेरे गोपाल के छोटे-छोटे नैन कजरा लगा दो रे सखी गोपाल मेरे छोटे हैं
मेरे गोपाल की प्यारी मुस्कान है नजर उतारो रे सखी गोपाल मेरे छोटे हैं
मेरे गोपाल के छोटे-छोटे हाथ हैं कंगन पहनादो रे सखी गोपाल मेरे छोटे हैं
मेरे गोपाल के छोटे-छोटे पांव हैं पायल पहनादो रे सखी गोपाल मेरे छोटे हैं
मेरे गोपाल के छोटे-छोटे अंग हैं झबला पहनादो रे सखी गोपाल मेरे छोटे हैं
मेरे गोपाल का छोटा सा मुख है माखन खिला दो रे सखी गोपाल मेरे छोटे हैं
No comments:
Post a Comment