सावन एकादशी स्पेशल💐कन्हैया ओ कन्हैया मैंने दिल तुझको दिया💐सुनें गायें आनंद उठायें💃

 

 

कन्हैया ओ कन्हैया कन्हैया ओ कन्हैया मैंने दिल तुझको दिया मैंने दिल तुझको दिया 

तेरा गोकुल यहीं तेरा मधुवन यहीं तू न जाने कन्हैया कहां खो गया तेरे गोकुल में ढूंढ़ा तुझे मधुवन में ढूंढ़ा कहां है मुरली वाला कन्हैया ओ कन्हैया कन्हैया ओ कन्हैया मैंने दिल तुझको दिया मैंने दिल तुझको दिया 

तेरी राधा यहीं तेरी रूक्मिणी यहीं तू न जाने कन्हैया कहां खो गया तेरी राधा से पूछा तेरी रूक्मिणी से पूछा कहां है मुरली वाला 

तेरी गउवें यहीं तेरे ग्वाले यहीं तू न जाने कन्हैया कहां खो गया तुझे गउवों में ढूंढ़ा तेरे ग्वालों से पूछा कहां है मुरली वाला 

तेरा मन्दिर यहीं तेरे भक्ता यहीं तू न जाने कन्हैया कहां खो गया तुझे मन्दिर में ढूंढ़ा तेरे भक्तों से पूछा कहां है मुरली वाला 




Share:

No comments:

Post a Comment