मेरे अंगने में भोले का दरबार है जो बोले बम भोले हो जाये बेड़ा पार है
सास भी बोलें मेरे ससुर भी बोलें मैं बोलूं बम भोले सजना का बेड़ा पार है
जेठ भी बोलें मेरे जेठानी भी बोलें मैं बोलूं बम भोले सजना का बेड़ा पार है
ननद भी बोलें मेरे नंदोई भी बोलें मैं बोलूं बम भोले सजना का बेड़ा पार है
देवर भी बोलें देवरानी भी बोलें मैं बोलूं बम भोले सजना का बेड़ा पार है
पड़ोसी भी बोलें मेरी पड़ोसन भी बोलें मैं बोलूं बम भोले सजना का बेड़ा पार है
No comments:
Post a Comment