मेरे भोले बाबा आओ मेरे मकान में तेरा डम डम डमरू बाजे सारे जहान में
संग गौरा मां को लाओ संग गणपति जी को लाओ मेरे मकान में तेरा डम डम डमरू बाजे सारे जहान में
संग विष्णु जी को लाओ संग लक्ष्मी मां को लाओ मेरे मकान में तेरा डम डम डमरू बाजे सारे जहान में
संग राम जी को लाओ संग सीता मां को लाओ मेरे मकान में तेरा डम डम डमरू बाजे सारे जहान में
संग कृष्णा जी को लाओ संग राधा रानी लाओ मेरे मकान में तेरा डम डम डमरू बाजे सारे जहान में
संग ढोलक चिमटा लाओ संग सखियों को ले आओ मेरे मकान में तेरा डम डम डमरू बाजे सारे जहान में
No comments:
Post a Comment