भगवान भजन🌹कहां से लाऊं सरयू त्रिवेणीं🌹मस्ती से भरा कीर्तन सुपरहिट भजन सुनिए और झूम जाइए

 

 

भगवान तेरी पूजा हमसे न बनी रे 

कहां से लाऊं ब्रम्हा कहां से लाऊं विष्णु कहां से लाऊं लक्ष्मी सुहाग वाली रे भगवान तेरी पूजा हमसे न बनी रे 

कहां से लाऊं राम कहां से लाऊं लक्ष्मण कहां से लाऊं सीता सुहाग वाली रे भगवान तेरी पूजा हमसे न बनी रे 

कहां से लाऊं राधा कहां से लाऊं रूक्मिणी कहां से लाऊं मुरली वो धुन वाली रे भगवान तेरी पूजा हमसे न बनी रे 

कहां से लाऊं गंगा कहां से लाऊं जमुना कहां से सरयू त्रिवेणीं वाली रे भगवान तेरी पूजा हमसे न बनी रे 

कहां से लाऊं सूरज कहां से लाऊं चंदा कहां से तारे आकाश भरे रे भगवान तेरी पूजा हमसे न बनी रे 

कहां से लाऊं भक्ता कहां से लाऊं सखियां कहां से लाऊं ढोलक ढम ढम बाजे रे भगवान तेरी पूजा हमसे न बनी रे 




Share:

No comments:

Post a Comment