कृष्ण भजन🌹मथुरा जाके न आना बुरी बात है🌹जबरदस्त शानदार भजन जन्माष्टमी विशेष फरमाइश पर 💐

 

 

श्याम पत्थर न मारो बुरी बात है सब बना खेल मेरा बिगड़ जाएगा टूट जायेगी मटकी अरे सांवरे और माखन भी सारा बिखर जायेगा 

नंद बाबा के तुम लाड़ले लाल हो तुमको माखन की कोई कमी तो नही , तुमको माखन ही खाना है खालो मगर छीनना और झपटना बुरी बात है 

चीर जमुना पे आके चुराते हो तुम लाज की बात तुम जानते ही नही , तेरा बंशी बजाना फिर ठीक है चीर चुपके चुराना बुरी बात है 

प्रेम राधा ने तुमसे किया सांवरे प्रीति की रीति तुम जानते ही नही , तेरा गोकुल से जाना बुरा तो नही मथुरा जाके न आना बुरी बात है 




Share:

No comments:

Post a Comment