सावन स्पेशल🌹तेरा गुण गाये संसार भक्तों की भीड़ लगी द्वारे💐 जबरदस्त धमाकेदार शिव भजन🌹

 

 

भोले हो रही जय जयकार भक्तों की भीड़ लगी द्वारे 

कोई बोले बम बम भोले कोई शिवशंकर डमरू वाले 

तेरी महिमा जग विख्यात भक्तों की भीड़ लगी द्वारे 

कोई बोले सर्पों वाले कोई नीलकंठ मतवाले तेरा गुण गाये संसार भक्तों की भीड़ लगी द्वारे 

कोई बोले तेरी जटा गंग धारा दुख हरता है सुख दे जाता तेरी अजब निराली शान भक्तों की भीड़ लगी द्वारे 




Share:

No comments:

Post a Comment