सावन स्पेशल🌹भोला तो पीवे भांग का गोला हाय भोला घोटत हारी🌹मजेदार भजन सुनिए गाइये और झूमिये💃

 

 

हाय भोला तुम जटाधारी लगाय गये तारी 

भोला के सिर पे गंगा की धारा हाय भोला नहावत हारी लगाय गये तारी 

भोला के गले में सर्पों की माला हाय भोला डर लागे भारी लगाय गये तारी 

भोला के हाथों में डमरू बिराजे हाय भोला नाचत हारी लगाय गये तारी 

भोला के संग में गौरा बिराजें हाय भोला जोड़ी अति प्यारी लगाय गये तारी 

भोला तो पीवे भांग का गोला हाय भोला घोटत हारी लगाय गये तारी 




Share:

No comments:

Post a Comment