राम तेरी भक्ति में सारा दुख भूल गई घंटी बजी नींद खुल गई राम तेरी भक्ति में सारा दुख भूल गई
रात मेरे सपने में ब्रम्हा जी आये , वेद पढ़े नींद खुल गई राम तेरी भक्ति में सारा दुख भूल गई
रात मेरे सपने में विष्णु जी आये चक्र चला नींद खुल गई राम तेरी भक्ति में सारा दुख भूल गई
रात मेरे सपने में भोले जी आये डमरू बजा नींद खुल गई राम तेरी भक्ति में सारा दुख भूल गई
रात मेरे सपने में कान्हा जी आये मुरली बजी नींद खुल गई राम तेरी भक्ति में सारा दुख भूल गई
रात मेरे सपने में मैया जी आईं बेटी कहा नींद खुल गई राम तेरी भक्ति में सारा दुख भूल गई
No comments:
Post a Comment