बन्नी जब जाना ससुराल बन्ना के घर घूंघट में रह लेना
करना सास ससुर की सेवा ननद को बहना बना लेना बन्ना के घर घूंघट में रह लेना
जेठ जेठानी की बात मानना देवर को भैया बना लेना बन्ना के घर घूंघट में रह लेना
अपने पति का साथ निभाना जीत दिल अपना बना लेना बन्ना के घर घूंघट में रह लेना
घर परिवार में मिलकर रहना धर्म तुम अपना निभा लेना बन्ना के घर घूंघट में रह लेना
No comments:
Post a Comment