सावन स्पेशल🌹भंगिया पीके झूम रहे हैं गौरा मैया के पिया💃झूम उठेंगे आप जब मस्त भजन सुनेंगे💐

 

 

भंगिया पीके झूम रहे हैं गौरा मैया के पिया 

गौरा बोलीं भोले बाबा ब्रम्हा मिलने आये , ब्रम्हा मिलने आये संग में ब्रम्हाणी को लाये वो तो मंद मंद मुस्कायें गौरा मैया के पिया 

गौरा बोलीं भोले बाबा विष्णु मिलने आये , विष्णु मिलने आये संग में लक्ष्मी मां को लाये वो तो बैठे बैठे झूमें गौरा मैया के पिया 

गौरा बोलीं भोले बाबा कृष्ण जी मिलने आये , कृष्ण जी मिलने आये संग में राधा मां को लाये वो तो बैठे डमरू बजावें गौरा मैया के पिया 

गौरा बोलीं भोले बाबा राम जी मिलने आये , राम जी मिलने आये संग में सीता मां को लाये वो तो बैठे बाहर झांकें गौरा मैया के पिया 

गौरा बोलीं भोले बाबा हनूमान जी आये , हनूमान जी आये संग में अंजनी मां को लाये वो तो बैठे छम छम नाचें गौरा मैया के पिया 




Share:

No comments:

Post a Comment