हनुमान भजन🌹राम जी लगावें बेड़ा पार सागर में नैया🌹एक एक शब्द दिल को छूने वाला मीठा भजन💐

 

 

हनुमत तेरे सहारे मैंने आज सागर में नैया डाल दई 

काहे की तेरी नाव बनी है काहे की पतवार , बाबा काहे की लगी है जंजीर सागर में नैया डाल दई 

काठ की मेरी नाव बनी है बांस की है पतवार , बाबा लोहे की लगी है जंजीर सागर में नैया डाल दई 

कौन नाव में बैठन वाला कौन है खेवनहार , बाबा कौन लगावे बेड़ा पार सागर में नैया डाल दई 

राम और लक्ष्मण बैठन वाले केवट खेवनहार , बाबा राम ही लगावें बेड़ा पार सागर में नैया डाल दई 




Share:

No comments:

Post a Comment