काशी जी में लगी है दुकान गौरा मैया क्या लोगी
बिंदिया तो मैं लगा के आई टीका लाये भोलेनाथ गौरा मैया क्या लोगी
हरवा तो मैं पहन के आई झुमका लाये भोलेनाथ गौरा मैया क्या लोगी
कंगना तो पहन के आई मेहंदी लाये भोलेनाथ गौरा मैया क्या लोगी
बिछुआ तो मैं पहन के आई पायल लाये भोलेनाथ गौरा मैया क्या लोगी
साड़ी तो मैं पहन के आई चुनरी लाये भोलेनाथ गौरा मैया क्या लोगी
No comments:
Post a Comment