अब आ जाओ मेरे राम नैना तरस रहे
तरस रहे हैं बरस रहे अब आ जाओ मेरे राम नैना तरस रहे
जब आओगे चरण धुलाऊं , चरण धुलाऊं चरण पखारूं
चरणामृत पियूंगी राम नैना तरस रहे
जंगल से मैं कुशा ले आऊं , अपने राम को उसमें बिठाऊं
तेरी सेवा करूंगी राम नैना तरस रहे
मीठे मीठे बेर ले आऊं , अपने राम को बेर खिलाऊं
तुम प्रेम से खा लो राम नैना तरस रहे
फूलों की एक माला बनाऊं , अपने राम के गले पहनाऊं
बारम्बार निहारूं राम नैना तरस रहे
No comments:
Post a Comment