एकादशी भजन🌹लाना तुलसी पात मोहे🌹सबसे अच्छा भजन जो आपके दिल तक पहुंचेगा💐निर्जला एकादशी स्पेशल

 

 

तुम आना गोपाल मोहे लेने तुम आना 

सावन न आना भादों न आना , आना कार्तिक मास मोहे लेने तुम आना 

पूनो न आना अमावस्य न आना , आना एकादशी आज मोहे लेने तुम आना 

सुबह न आना शाम न आना , आना भोर जब होय मोहे लेने तुम आना 

दूध न लाना दही न लाना , लाना गंगाजल साथ मोहे लेने तुम आना 

राधा न लाना रूक्मिणी न लाना , लाना तुलसी पात मोहे लेने तुम आना 

अंतिम इच्छा एक हमारी कांधा देना आय मोहे लेने तुम आना 




Share:

No comments:

Post a Comment