हरी भजन🌹भक्त पुकार रहे हरी मेरे आ जाओ🌹निर्जला एकादशी स्पेशल सुपरहिट भजन सुनें आप भी गायें💐

 

 

कर दो दूर हरी मेरे मन में अंधेरा है जब से तेरी लगन लगी हुआ मन में सबेरा है 

मीरा पुकार रही गिरधर आ जाओ , जहर के प्याले में मेरे श्याम का बसेरा है 

शबरी पुकार रही राम मेरे आ जाओ , खट्टे मीठे बेरों में मेरे राम का बसेरा है 

द्रोपदी पुकार रही कृष्ण मेरे आ जाओ , साड़ी के पल्लू में मेरे श्याम का बसेरा है 

भक्त पुकार रहे हरी मेरे आ जाओ , अब हम डाल दिया तेरे दर पे डेरा है 




Share:

No comments:

Post a Comment