नाच रहे वीर हनुमान राम जी के मन्दिर में
तन पे सिन्दूर खूब लगाये हुए शीष पे सोने का मुकुट सजाये जपते सीताराम राम जी के मन्दिर में
लाल लंगोटा पहने हुए हैं पैरों में घुंघरू छमक रहे हैं और बजायें करताल राम जी के मन्दिर में
खुश होके हनुमत झूम झूम नाचें भर भर थाल मिठाई बांटे मस्त मगन हनुमान राम जी के मन्दिर में
मेहंदीपुर में तुम्हीं हो बाबा सालासर में तुम्हीं हो बाबा भक्तों को दे दो वरदान राम जी के मन्दिर में
No comments:
Post a Comment