एकादशी स्पेशल🌹करो सास ससुर पति सेवा उद्धार हो जाए (शिक्षाप्रद जीवन के मंत्र व संदेश सुनिए)

 

 

तू कर ले व्रत ग्यारस को भव पार हो जाए तू जप ले नाम हरी को बेड़ा पार हो जाए 

तू गंगा यमुना नहा ले तेरे पाप मिट जायें , त्रिवेणी में गोता लगा ले उद्धार हो जाए 

पूजो तुलसी और आंवला हरी आप आ जायें , पूजो पीपल और केला उद्धार हो जाए 

मानो सद्गुरु की आज्ञा सही मार्ग मिल जाए , मानो मां बाप की उद्धार हो जाए 

करो गऊ माता की सेवा तेरा जन्म सफल हो जाए , करो सास ससुर पति सेवा उद्धार हो जाए 




Share:

No comments:

Post a Comment