बसा लो मन्दिर में राम बनेंगे तेरे बिगड़े काम
कौड़ी कौड़ी माया जोड़ी आयेगी किस काम , तेरी मेरी करते करते निकल जायेंगे प्राण बसा लो मन्दिर में राम
राम नाम जीवन का सहारा राम बिना सूना जग सारा , राम बिना सूना तन मन धन सूना सकल जहान बसा लो मन मन्दिर में राम
नाते रिश्ते सब झूठे हैं कोई न आवे काम , संग में तेरे कोई चले न चले हरी का नाम बसा लो मन मन्दिर में राम
चार दिनों की उजियारी है फिर तेरी दुनिया अंधियारी , जीत उसी की होती जग में जिस मन बस जायें राम बसा लो मन मन्दिर में राम
जिसपे कृपा गुरु की होती उसको मिलता ज्ञान , जो चलता है गुरु वचनों पर मिलें उसे भगवान बसा लो मन मन्दिर में राम
No comments:
Post a Comment