त्योहार बालाजी का आया और भक्तों ने तुमको बुलाया आज बड़ा मंगल है आज बड़ा मंगल है
दरबार सजाया बाबा और ज्योति जलाई हमने आज बड़ा मंगल है आज बड़ा मंगल है
तेरी चौकी सजाई बाबा उसमें आसन लाल बिछाया आज बड़ा मंगल है आज बड़ा मंगल है
सीता राम को साथ में लाना और लक्ष्मण भूल न जाना आज बड़ा मंगल है आज बड़ा मंगल है
तुम्हें लाल लंगोटा चढ़ायें और सिंदूर तिलक लगायें आज बड़ा मंगल है आज बड़ा मंगल है
तुम्हें बेसन लड्डू चढ़ायें और बूंदी का भोग लगाएं आज बड़ा मंगल है आज बड़ा मंगल है
तेरा कीर्तन होवे बाबा भंडारा हम करवायें आज बड़ा मंगल है आज बड़ा मंगल है
No comments:
Post a Comment