शिव भजन🌹लहरों में भोला छिप कर बैठा🌹सुपरहिट भजन सुनेंगे तो मन प्रसन्न हो जायेगा सावन स्पेशल💐

 

 

शिवशंकर का डमरू बाजे गौरा की बाजे पायलिया हरी ओम हरी ओम हरी ओम हरी ओम 

मन्दिर में ढूंढ़ा मूरत में ढूंढ़ा पर्वत पे भोला छिप कर बैठा हरी ओम हरी ओम हरी ओम हरी ओम 

गंगा में ढूंढ़ा जमुना में ढूंढ़ा लहरों में भोला छिप कर बैठा हरी ओम हरी ओम हरी ओम हरी ओम 

चंदा में ढूंढ़ा सूरज में ढूंढ़ा तारों में भोला छिप कर बैठा हरी ओम हरी ओम हरी ओम हरी ओम 

साधू में ढूंढ़ा संतों में ढूंढ़ा भक्तों में भोला छिप कर बैठा हरी ओम हरी ओम हरी ओम हरी ओम 




Share:

No comments:

Post a Comment