ले आये हनुमान सीता मां की खबरिया
लंका में पहुंचे तो मिल गई सुरसा , रोके खड़ी है डगरिया
ले आये हनुमान सीता मां की खबरिया
लंका में पहुंचे तो मिल गई लंकिनी , रोके खड़ी है दुअरिया
ले आये हनुमान सीता मां की खबरिया
लंका में पहुंचे तो मिल विभीषण , देखी भगत की झोपड़िया ले आये हनुमान सीता मां की खबरिया
लंका में पहुंचे तो मिल गईं जानकी , डाल दीन्ही प्यारी मुदरिया ले आये हनुमान सीता मां की खबरिया
सीता ने दीन्ही चूड़ामणि निशानी , लाये श्री राम के सेवकवा ले हनुमान सीता मां की खबरिया
No comments:
Post a Comment