मेरे बांके बिहारी पिया चुरा दिल मेरा लिया हाय हाय तूने ये क्या किया चुरा दिल मेरा लिया
मोहन तेरी सूरत प्यारी बृंदावन के बांके बिहारी तेरे नैनों ने घायल किया चुरा दिल मेरा लिया
श्री हरिदास के प्राणन प्यारे सूरदास के नैनों को तारे तेरी मस्ती ने पागल किया चुरा दिल मेरा लिया
मस्ती में मैं ऐसी खोई प्रेम दीवानी मीरा हुई तूने क्या जादू सा कर दिया चुरा दिल मेरा लिया
बांकी झांकी अजब अदा सी दासी है दर्शन को प्यासी तूने इतना क्यों प्यार दिया चुरा दिल मेरा लिया
No comments:
Post a Comment