अम्बे चढ़ के चढ़ाइयां आवां मुंह मंगिया मुरादा पावां
जय जय माता दी तू बोल जय जय माता दी तू बोल जय जय माता दी तू बोल जय जय मां
ऊंचे ऊंचे भवनों पे ज्योति जले शेर सवारी मैया प्यारी लगे
मैं तो दर तेरे ज्योति जगावां मुंह मंगिया मुरादा पावां
पान सुपारी फल मेवा पहली भेंट चढ़ाऊं मां , तेरा चोला मैं लाल ले आवां मुंह मंगिया मुरादा पावां
नजर मेहर की कर दो मां खाली झोली भर दो मां , अपनी बेटी के दुखड़े मिटावां मुंह मंगिया मुरादा पावां
No comments:
Post a Comment