शिव भजन🌹मुझे चरणों में बुला लेना (यूट्यूब पर पहली बार जबरदस्त धमाकेदार भजन सुनिए)

 

 

हे डमरू वाले बाबा मुझे चरणों में बुला लेना 

माथे पे सोहे चन्दा प्यारा , जटा में गंगा धारा मुझे चरणों में बुला लेना 

कानों में सोहे बिच्छू के झाला , गले नाग की माला मुझे चरणों में बुला लेना 

हाथों में बाजे प्यारा सा डमरू , पैरों में बाजें घुंघरू मुझे चरणों में बुला लेना 

बगल में सोहें गौरा मैया , गोदी में गणपति लाला मुझे चरणों में बुला लेना 

बिनती मेरी न ठुकराना , तुम बिन भोले कोई न ठिकाना 

सेवा करूंगी आठो याम मुझे चरणों में बुला लेना 




Share:

No comments:

Post a Comment