सुबह शाम हरी गुण गाओ कि सुख शांति घर में लाओ
भोर होत ही बिस्तर छोड़ो आलस्य त्याग प्रभू सुमिरन कर लो धरती मां को शीष नवाओ कि सुख शांति घर में लाओ
दातुन ब्रश से फुर्सत हो लो व्यायाम एक्सरसाइज कर लो प्राणायाम से रोग भगाओ कि सुख शांति घर में लाओ
नहाय धोय के आसन बैठो भाव से पूजा आरती कर लो भोग लगाओ फिर खाओ कि सुख शांति घर में लाओ
ये जीवन अनमोल रत्न है दिनचर्या से परम आनंद है आशीर्वाद प्रभू जी से पाओ कि सुख शांति घर में लाओ
No comments:
Post a Comment