कृष्ण भजन : तुम मुरली मधुर बजाना मैं प्रेम से नाचूं गाऊं (वरूथिनी एकादशी स्पेशल जबरदस्त भजन)

 

 

मैं बनकर मोर रंगीला यमुना के तट पर आऊं तुम मुरली मधुर बजाना मैं प्रेम से नाचूं गाऊं 

मैं बन के जल की मछली यमुना जल में छिप जाऊं , मेरे श्याम नहाने आयें मैं चरण कमल रज पाऊं

 मैं बन के वन का पपीहा मैं पिहू पिहू रटन लगाऊं , तुम स्वाति बूंद बरसाना मैं पी के अमर हो जाऊं 

मैं बन के बांस की पोरी तेरे अधरों पे लग जाऊं , तुम प्रेम से मुझे बजाना मैं प्रेम सुधा बरसाऊं 

मैं बन के श्याम चकोरी मैं नील गगन उड़ जाऊं , तुम मिलना प्रियतम प्यारे मैं तड़प तड़प मर जाऊं 




Share:

No comments:

Post a Comment