सद्गुरु जी भजन🌹 कानों में कुण्डल मुख में राम (मन को छूने वाला सुपरहिट भजन आप भी सुनिए)

 

 

सदगुरु मेरे सिर के ताज मैं चरणों की दासी 

सदगुरु जीवन के पालनहार मैं चरणों की दासी 

सदगुरु मेरे की यही है निशानी , सिर पे मुकुट गले हार मैं चरणों की दासी 

सदगुरु मेरे की यही है निशानी , कानों में कुण्डल मुख में राम मैं चरणों की दासी 

सदगुरु मेरे ने नाव बनाई , जो कोई चढ़ जाये नैया पार मैं चरणों की दासी 

सदगुरु मेरे ने दिया है आत्मज्ञान , जो कोई भज ले हरी का नाम मैं चरणों की दासी 




Share:

No comments:

Post a Comment