आओ मैया रानी भोग लगाओ इस गरीब का भोग लगाओ मैया दरश दिखाओ आओ मैया रानी भोग लगाओ इस गरीब का
आप भी खाओ नौ बहनों को खिलाओ प्रेम से भोग लगाओ इस गरीब का
आप भी खाओ सब देवों को खिलाओ बाद में संगत को खिलाओ इस गरीब का
पेड़ा बतासे का भोग हमारा हलुआ चने का भोग हमारा रूचि रूचि भोग लगाओ इस गरीब का
गंगा नदी से नीर मंगाया प्रेम से जल मैया पियो इस गरीब का लौग इलाइची का
बीड़ा लगाया भाव से हंस हंस चाबो इस गरीब का हम सब तेरी महिमा गायें करो मैया स्वीकार इस गरीब का
No comments:
Post a Comment