भगवान भजन : अब रक्षा करो भगवान बचाओ आके सबके प्राण (प्रार्थना करो प्रभू से ये भजन सुनके🙏)

 

 

हे जग के पालन हार क्यों देर लगाये आ जाओ तेरे बच्चे बिलख रहे भगवन अब और न तड़फाओ 

जब गज ने तुम्हें पुकारा तब तुम दौड़े आये थे , क्या टेर सुनी न बच्चों की प्रभू और न तरसाओ 

मीरा ने तेरा नाम लिया प्याले में समाये थे , क्या हमसे हुई है भूल प्रभू अब और न तरसाओ 

प्रहलाद ने तेरा नाम लिया खम्भे में आये थे , क्या हमने किया कसूर प्रभू अब और न तरसाओ 

द्रोपदी ने टेर लगाई तुमने साड़ी बढ़ाई थी , किस बात की दे रहे सजा प्रभू अब और न तरसाओ 

अब रक्षा करो भगवान बचाओ आके सबके प्राण , विनती को करो स्वीकार प्रभू अब और न तरसाओ 




Share:

No comments:

Post a Comment