कृष्ण भजन : दयानिधि अब तो लो अवतार (संकट की घड़ी में हिम्मत देगा ये भजन एक बार जरूर सुनिए)

 

 

दयानिधि अब तो लो अवतार मेरे प्रभु अब तो लो अवतार 

बहुत हो गई देर करो न अब तो लो अवतार दयानिधि अब तो लो अवतार 

पापियों के पाप हैं बढ़ गए ४ बार , शीघ्र करो संहार दयानिधि अब तो लो अवतार 

प्रथ्वी नाथ तुम्हारी प्रथ्वी पर , हो रहा हाहाकार मेरे प्रभु अब तो लो अवतार 

जागो देखो आंखें खोलो , बढ़ रहा अत्याचार दयानिधि अब तो लो अवतार 

जब जब हानि धर्म की होती , तब तब लियो अवतार दयानिधि अब तो लो अवतार 

पूरा कर दो आकर जल्दी , अपना ये इकरार दयानिधि अब तो लो अवतार 

श्याम मेरे अब खोलो दर्पण , दर्शन दो एक बार दयानिधि अब तो लो अवतार 




Share:

No comments:

Post a Comment