दयानिधि अब तो लो अवतार मेरे प्रभु अब तो लो अवतार
बहुत हो गई देर करो न अब तो लो अवतार दयानिधि अब तो लो अवतार
पापियों के पाप हैं बढ़ गए ४ बार , शीघ्र करो संहार दयानिधि अब तो लो अवतार
प्रथ्वी नाथ तुम्हारी प्रथ्वी पर , हो रहा हाहाकार मेरे प्रभु अब तो लो अवतार
जागो देखो आंखें खोलो , बढ़ रहा अत्याचार दयानिधि अब तो लो अवतार
जब जब हानि धर्म की होती , तब तब लियो अवतार दयानिधि अब तो लो अवतार
पूरा कर दो आकर जल्दी , अपना ये इकरार दयानिधि अब तो लो अवतार
श्याम मेरे अब खोलो दर्पण , दर्शन दो एक बार दयानिधि अब तो लो अवतार
No comments:
Post a Comment