बालाजी भजन : ध्वजा हाथ लेके चले आना बालाजी (हिम्मत देगा संकट के समय में ये भजन सुनेंगे तो)

 

 

महावीर बनके रणधीर बनके चले आना बालाजी चले आना 

तुम बाल रूप में आना रवि साथ लेके लाली हाथ लेके चले आना बालाजी चले आना 

तुम इन्द्र रूप में आना सेवा साथ लेके मेवा हाथ लेके चले आना बालाजी चले आना 

तुम भीम रूप में आना शक्ति साथ लेके गदा हाथ लेके चले आना बालाजी चले आना 

तुम बज्र रूप में आना पर्वत साथ लेके बूटी हाथ लेके चले आना बालाजी चले आना 

तुम कपि रूप में आना सेना साथ लेके ध्वजा हाथ लेके चले आना बालाजी चले आना 

तुम भक्त रूप में आना भक्ति साथ लेके मुक्ति हाथ लेके चले आना बालाजी चले आना 

तुम राम को संग में लाना सीता साथ लेके लक्ष्मण साथ लेके चले आना बालाजी चले आना 




Share:

No comments:

Post a Comment