सरस्वती माता भजन : खाली झोली भरो शारदे मेरी माँ (आपने कहीं नहीं सुना होगा बहुत प्यारा भजन)

 

 

आ गये आगये तेरे दरबार मां खाली झोली भरो शारदे मेरी मां 

तुमने लाखों की बिगड़ी बनाई मेरी मां द्वार तेरे जो अर्जी लगाई है मां भर दिए भर दिए सबके भंडारे मां खाली झोली भरो शारदे मेरी मां 

तुमको कहते हैं विद्या की देवी है मां तू अंधेरों में करती उजाला है मां कर दिए कर दिए सबके घर रोशन मां खाली झोली भरो शारदे मेरी मां 

देवी देवता भी करते तेरी वन्दना नर नारी भी करते हैं आराधना बस गए बस गए हम भी चरणों में मां खाली झोली भरो शारदे मेरी मां 




Share:

No comments:

Post a Comment