माता भजन🌹देख देख रूप तेरा जाऊं बलिहारी (यूट्यूब पर पहली बार सुनिए बहुत ही मनमोहक भजन)

 

 

मैया तेरी सूरत पे जाऊं बलिहारी जय हो तुम्हारी मैया जय हो तुम्हारी 

माथे पे बिंदिया सोहे कानों में बाली , नाक में नथुनिया और ओंठो पे लाली देख देख रूप तेरा जाऊं बलिहारी जय हो तुम्हारी मैया जय हो तुम्हारी 

मेहंदी रची हाथ सिर पे चुनरी है लाली , पांव में पायल है घुंघरू वाली छवि मेरे नैनों में बस गई तुम्हारी जय हो तुम्हारी मैया जय हो तुम्हारी 

राजा हो या रंक सब द्वार तेरे आते , जिसने जो मांगा वो सब तुमसे पाते अर्जी हमारी मैया मर्जी तुम्हारी जय हो तुम्हारी मैया जय हो तुम्हारी 




Share:

No comments:

Post a Comment