शिव भजन : कर दो सभी के दुख दूर बाघाम्बर वाले (सभी दुख दूर करने वाला शिव भजन सुनिए)

 

 

करदो दीनो के दुःख दूर ओ बाघम्बर वाले 

करदो सभी का दुःख दूर ओ शिव भोले 

भाले कोई चढ़ावे शिवजी जल की ओ धारा शिवजी 

और कोई चढ़ावे काचो दूध ओ बाघम्बर वाले 

हरी हरी बेल की पत्तियां चन्दन चावल शिवजी 

और चढ़ाऊ फल फूल ओ बाघम्बर वाले 

आक धतूरा शिवजी भोग लागत है

भंगीया पीवो नी भरपूर ओ बाघम्बर वाले 

नन्दी गण की असवारी सोवे ओ शिवजी 

हाथ में लियो है त्रिशूल ओ बाघम्बर वाले 

कंचन थाल कर्पूर की बाती शिवजी 

आरती करें नर नार ओ बाघम्बर वाले 

अर्जी हमारी शिवजी मर्जी तुम्हारी 

अर्जी करोनी मंजूर ओ बाघम्बर वाले 




Share:

No comments:

Post a Comment