लहर लहर लहराये रे झंडा बजरंगबली का
इस झंडे में बड़े बड़े गुण हैं लंका जाय जलाई रे झंडा बजरंगबली का
इस झंडे में बड़े बड़े गुण हैं सीता की खोज लगाई रे झंडा बजरंगबली का
इस झंडे में बड़े बड़े गुण हैं संजीवनी बूटी लाये रे झंडा बजरंगबली का
इस झंडे में बड़े बड़े गुण हैं लक्ष्मण के प्राण बचाए रे झंडा बजरंगबली का
इस झंडे में बड़े बड़े गुण हैं सीता को राम से मिलाये रे झंडा बजरंगबली का
इस झंडे में बड़े बड़े गुण हैं भक्तों की लाज बचाई रे झंडा बजरंगबली का
No comments:
Post a Comment