कृष्ण भजन : सांवरे से होगा मिलन धीरे धीरे (बहुत ही जबरदस्त धमाकेदार भजन सभी मां को समर्पित)

 

 

लग जाएगी लगन धीरे धीरे, सांवरे से होगा मिलन धीरे धीरे 

प्रेम दिखा तू मीरा के जैसा, कर ले भरोसा कर्मा के जैसा 

जुड़ जायेगा ये मन धीरे धीरे, सांवरे से होगा मिलन धीरे धीरे 

धना का बन के आया था हाली, खेतो की इसने की थी रुखानी 

खिल जायेगा चमन धीरे धीरे, सांवरे से होगा मिलन धीरे धीरे 

अर्जुन श्री का कर ले समपर्ण ,चरणों में करदे खुद को तू अर्पण 

धड़क उठेगी अगन धीरे धीरे, सांवरे से होगा मिलन धीरे धीरे 

दिल को लगा ले चरणों में प्यारे, भक्त रहेंगे संग ये तुम्हारे, 

महसूस होगी छुवन धीरे धीरे, सांवरे से होगा मिलन धीरे धीरे 




Share:

No comments:

Post a Comment