हनुमान भजन : जय हो हनुमान प्यारे (महिमा है तेरी निराली हनुमान जयंती पर विशेष भजन सुनें)

 

महिमा है तेरी निराली जय हो हनुमान प्यारे , हनुमान प्यारे अंजनी मां के दुलारे महिमा है तेरी निराली जय हो हनुमान प्यारे 

बचपन में सुंदर सी लीला रचाई , उड़ गए आकाश हवा से जल्दी भाई , सूरज को मुख में दबाये जय हो अंजनी के लाला 

जब लक्ष्मण को शक्ति लगी थी , लेने गये हनुमान संजीवनी बूटी , पूरा पर्वत उठाके लाये जय हो हनुमान प्यारे 

सागर कै लांघा लंका में पहुंचे , राम की निशानी सीता को सौंपे , लंका जला के आये जय हो हनुमान प्यारे 




Share:

No comments:

Post a Comment