माता भजन : मेरी मैया आने वाली (ऐसा मधुर भजन जो बार बार सुनने का मन करेगा नवरात्रि स्पेशल)

 

जरा फूल बिछा दो आंगन में मेरी मैया आने वाली हैं 

कोई मां को बिंदिया ले आओ कोई मां के झुमका ले आओ कोई मां की जय जयकार करो मेरी मैया आने वाली हैं 

कोई मां को हरवा ले आओ कोई मां के कंगना ले आओ 

कोई मां की जय जयकार करो मेरी मैया आने वाली हैं 

कोई मां की पायल ले आओ कोई मां के बिछुआ ले आओ 

कोई मां की जय जयकार करो मेरी मैया आने वाली हैं 

कोई मां को साड़ी ले आओ कोई मां को चुनरी ले आओ कोई मां की जय जयकार करो मेरी मैया आने वाली हैं 

कोई मां का भोग बना लाओ कोई मेवा मिश्री ले आओ कोई मां की जय जयकार करो मेरी मैया आने वाली हैं

 


 

 

Share:

No comments:

Post a Comment