कृष्ण भजन : श्याम नजर लग जायेगी (एक और जबरदस्त धमाकेदार डांस💃कृष्ण भजन पर देखें)

 

सज मत सांवरे नजर लग जायेगी बरसाने की गूजरी तेरे पे मर जायेगी सज मत सांवरे नजर लग जायेगी 

शीष कान्हा के मुकुट विराजे मुकुट की चमक मेरा दिल ले जायेगी सज मत सांवरे नजर लग जायेगी 

गले कान्हा के माला विराजे माला की चमक मेरा दिल ले जायेगी सज मत सांवरे नजर लग जायेगी 

हाथ कान्हा के खड़ुआ विराजे खड़ुआ की चमक मेरा दिल ले जायेगी सज मत सांवरे नजर लग जायेगी 

पैर कान्हा के पायल सोहे पायल की चमक मेरा दिल ले जायेगी सज मत सांवरे नजर लग जायेगी 

संग कान्हा के राधा सोहे राधा की चमक मेरा दिल ले जायेगी सज मत सांवरे नजर लग जायेगी 




Share:

No comments:

Post a Comment