माता भजन : गुफा में बैठीं वैष्णों मां (यूट्यूब पर पहली बार एकदम नया मन खुश कर देने वाला भजन)

 

तेरा कटरा है स्थान स्थान गुफा में बैठीं वैष्णों मां 

मां के माथे मुकुट बिराज रहा , कानो में झुमका साज रहा 

मां की चूनर का रंग लाल हो लाल गुफा में बैठीं वैष्णों मां 

मां को ब्रम्हा विष्णु ध्याय रहे , भोले बाबा ध्यान लगाय रहे 

मां के शेर खड़े दरबार दरबार गुफा में बैठीं वैष्णों मां 

मां के आगे आगे हनुमत हैं , मां के पीछे भैरव बाबा हैं 

तेरे भक्त करें जयकार जयकार गुफा में बैठीं वैष्णों मां 

मां के दर पे जो भी आता है , मुंह मंगिया मुरादा पाता है 

तेरी महिमा सबसे महान महान गुफा में बैठीं वैष्णों मां 




Share:

No comments:

Post a Comment