तेरा चोला भी लाल तेरी चुनरी भी लाल तेरा लाल ही लाल श्रंगार माता दर्शन दो एक बार
तेरे मन्दिर आऊंगी तेरे चरण धुलाऊंगी तेरे भवनों की जय जयकार माता दर्शन दो एक बार
तेरे मंदिर आऊंगी तेरे ज्योति जलाऊंगी तेरे भवनों की जय जयकार माता दर्शन दो एक बार
तेरे मंदिर आऊंगी तेरा भोग लगाऊंगी तेरे भवनों की जय जयकार माता दर्शन दो एक बार
तेरे मंदिर आऊंगी तेरी आरती गाऊंगी तेरे भवनों की जय जयकार माता दर्शन दो एक बार
तेरे मंदिर आऊंगी तेरी भेंट चढ़ाऊंगी तेरे भवनों की जय जयकार माता दर्शन दो एक बार
No comments:
Post a Comment