आपने अपना बनाया मेहरबानी आपकी कांच से हीरा बनाया मेहरबानी आपकी
जिसको भी अपना बनाया वो ही निकला बेबफा , आपने जीना सिखाया मेहरबानी आपकी
यूं तो बस कठिनाइयों में उलझी थी मेरी जिन्दगी , आपने दामन छुड़ाया मेहरबानी आपकी
आंधियों में बुझ गया था मेरे हृदय का दिया , आपने फिर से जलाया मेहरबानी आपकी
अब तलक यूं ही बिताई आंसुओं में जिंदगी , आपने हंसना सिखाया मेहरबानी आपकी
No comments:
Post a Comment