माता भजन : कांच से हीरा बनाया मेहरबानी आपकी (शानदार ढोलक मधुर आवाज धमाकेदार नवरात्रि स्पेशल)

 

आपने अपना बनाया मेहरबानी आपकी कांच से हीरा बनाया मेहरबानी आपकी 

जिसको भी अपना बनाया वो ही निकला बेबफा , आपने जीना सिखाया मेहरबानी आपकी 

यूं तो बस कठिनाइयों में उलझी थी मेरी जिन्दगी , आपने दामन छुड़ाया मेहरबानी आपकी 

आंधियों में बुझ गया था मेरे हृदय का दिया , आपने फिर से जलाया मेहरबानी आपकी 

अब तलक यूं ही बिताई आंसुओं में जिंदगी , आपने हंसना सिखाया मेहरबानी आपकी 




Share:

No comments:

Post a Comment