हरी भजन : ऐसा भजन मीठी आवाज में हो तो नाचने वाला क्यों नहीं नाचेगा आप भी देखें💃💃एकादशी स्पेशल

 

 

मेरा पकड़ा हरी ने हाथ अब डर काहे का 

बरसाना मेरा पीहर लगे है , नंदगांव ससुराल अब डर काहे का मेरा पकड़ा हरी ने हाथ अब डर काहे का 

नंदबाबा मेरे ससुर लगे हैं , यशोदा मैया सास अब डर काहे का मेरा पकड़ा हरी ने हाथ अब डर काहे का 

बलदाऊ मेरे जेठ लगे हैं , सिर पे उनका हाथ अब डर काहे का मेरा पकड़ा हरी ने हाथ अब डर काहे का 

ग्वाल बाल मेरे देवर लगे हैं , सारी सखियां मेरे साथ अब डर काहे का मेरा पकड़ा हरी ने हाथ अब डर काहे का 

कृष्ण कन्हाई मेरे कंत लगे हैं , मैं तो जाऊंगी उनके साथ अब डर काहे का मेरा पकड़ा हरी ने हाथ अब डर काहे का 




Share:

No comments:

Post a Comment